Tuesday, Jan 20, 2026

नूंह: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर को नींद के झटके आने से सड़क हादसा, अचानक अनियंत्रित होकर बस पलटी, हादसे में 16 यात्री घायल


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग डेस्क, विनीता कोहली
  • Jan 20, 2026
  • in हरियाणा
53 views

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले आज यानी मंगलवार को एक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है। यहां नूंह जिले से गुजर रहे दिल्ली–मुंबई–वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बीती देर रात करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना सदर फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के अंतर्गत गांव भाकडोजी के पास दिल्ली से भीलवाड़ा जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस चालक समेत कुल 16 यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कुछ यात्री सीटों के बीच फंस गए। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।



घायलों में दो को फ्रैक्चर होने की पुष्टि 

घायलों में से दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। अन्य यात्रियों को भी सिर, हाथ-पैर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।



सभी घायलों की हालत स्थिर 

डॉक्टरों के मुताबिक, सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज जारी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर के नियंत्रण खोने को हादसे की वजह माना जा रहा है। इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा और यात्री बसों की रफ्तार को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने और वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है।

author

Vinita Kohli

नूंह: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर को नींद के झटके आने से सड़क हादसा, अचानक अनियंत्रित होकर बस पलटी, हादसे में 16 यात्री घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like