Thursday, Sep 11, 2025

मंत्रियों को तबादलों का अधिकार देने की मांग पर बोले सीएम : आनलाइन ही होंगे ट्रांसफर, जिसे आनलाइन ट्रांसफर पर आपत्ति व डीसी को दे शिकायत


272 views

चंडीगढ़ : हरियाणा के मंत्रियों को ग्रुप डी के तबादलों के अधिकार दिए जाने की मांग के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तबादलों को लेकर पहले से ही आनलाइन व्यवस्था चली आ रही है, ऐसे में अधिकार किसकों देंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी के इस बयान से साफ हो गया है कि सरकार का अभी मंत्रियों को तबादलों के अधिकार देने का कोई मूड नहीं है। हरियाणा के मंत्रियों द्वारा हालही में हुई बैठक के दौरान ग्रुप डी के तबादलों के अधिकार दिए जाने की मांग उठाई गई थी। यह मांग मनोहर सरकार को हटाकर नायब सैनी को सीएम बनाए जाने के दौरान भी चली थी। उस समय चुनाव बीच में आने के कारण मामला दब गया। सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब तबादले ऑनलाइन होते हैं तो आनलाइन में अप्लाई करना चाहिए। इसमें आफलाइन प्रक्रिया का कोई काम नहीं है। अगर किसी कर्मचारी को तबादलों से दिक्कत है तो वह जिला उपायुक्त के नेतृत्व में बनी कमेटी के पास अपना आवेदन दे सकता है। जहां उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा।



लोहारू मामले में कांग्रेस को राजनीति नहीं करने की नसीहत

लोहारू में दलित युवती की आत्महत्या के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गंभीर मामला है और जांच चल रही है। कांग्रेस के नेता इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो सीबीआई जांच कराई जाएगी। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस संवेदनशील मामले पर भी राजनीति करने का प्रयास किया है।



अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि अपराधी की कोई जात नहीं होती। हर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति भयमुक्त होकर इस भूमि पर जी सके। अपराधियों व गैंगस्टरों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बेटियों की शिक्षा के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि हमने सरकारी और निजी कॉलेजों में बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया है, जो निरंतर जारी रहेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता, जिनमें रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और अन्य शामिल हैं, बिना तथ्यों के ट्वीट करके माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। 

author

Vinita Kohli

मंत्रियों को तबादलों का अधिकार देने की मांग पर बोले सीएम : आनलाइन ही होंगे ट्रांसफर, जिसे आनलाइन ट्रांसफर पर आपत्ति व डीसी को दे शिकायत

Please Login to comment in the post!

you may also like