Friday, Oct 31, 2025

हरियाणा के फरीदाबाद में सड़क हादसा : केजीपी हाइवे पर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 9 लोग घायल


511 views

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में पंजाब के जालंधर से मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस केजीपी एक्सप्रेसवे पर गांव छायसा के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 3 बजे हाईवे पर स्थित छांयसा टोल के पास हुई। हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत लगभग 8 से 9 श्रद्धालु घायल हो गए।



बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में सवार 25 से 30 श्रद्धालु पंजाब के जालंधर से मथुरा वृंदावन की ओर तीर्थ यात्रा पर निकले थे। जैसे ही बस छांयसा टोल प्लाजा के पास पहुंची, तभी हाईवे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से बस ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को बल्लभगढ़ स्थित सिविल अस्पताल भेजा गया।



बस चालक का पैर टूटा

हादसे में बस चालक का पैर टूट गया, वहीं कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायल यात्रियों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। मौके पर मौजूद रहे पुलिस अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया, "हमें सुबह 3 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि केजीपी हाईवे पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था और कई यात्री घायल अवस्था में थे। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक से बस टकराई, उसका चालक मौके से फरार हो गया और उसके वाहन का नंबर भी नोट नहीं किया जा सका। पुलिस अब टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान करने में जुटी है।



पुलिस ने हादसे की जांच शुरू की

प्रकाश कुमार ने यह भी बताया कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ, इसकी जांच की जाएगी। ड्राइवर और कंडक्टर की हालत स्थिर होने पर उनसे भी पूछताछ की जाएगी। बस जालंधर से केजीपी होते हुए पलवल के रास्ते मथुरा जा रही थी, लेकिन छांयसा टोल के पास ही यह हादसा हो गया। फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवा दिया है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के फरीदाबाद में सड़क हादसा : केजीपी हाइवे पर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 9 लोग घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like