Friday, Oct 31, 2025

खुफिया नाकामी के कारण हुआ पहलगाम आतंकी हमला : ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना


369 views

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकवादी हमला खुफिया नाकामी का नतीजा है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से इस घटना के लिए जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए कहा कि यह हमला उरी और पुलवामा में हुई घटनाओं से भी अधिक खतरनाक, निंदनीय और पीड़ादायक है। हैदराबाद के सांसद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में इस घटना की कड़ी निंदा की और उम्मीद जताई कि सरकार सभी आतंकवादियों को सबक सिखाएगी और पीड़ितों के परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाएगी। उन्होंने कहा, पहलगाम में आतंकवादियों ने बेगुनाह लोगों का धर्म पूछा और अंधाधुंध गोली लगाकर उनकी हत्या कर दी। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। 


एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह खुफिया नाकामी भी है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को यह देखना चाहिए कि उनकी (आतंकवाद को रोकने की) नीति किस हद तक सफल हो रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश से आए आतंकवादियों का इरादा भारत में आतंक फैलाना और निर्दोष लोगों की हत्या करना है। ओवैसी ने कहा, यह एक पीड़ा देने वाली घटना है और यह नरसंहार है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम घटना के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है। उन्होंने कहा कि (कुछ ताकतों द्वारा) कश्मीर में पर्यटन उद्योग को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन पर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि 26 मृतकों में दो विदेशी थे जो संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से थे तथा दो स्थानीय नागरिक थे।

author

Vinita Kohli

खुफिया नाकामी के कारण हुआ पहलगाम आतंकी हमला : ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Please Login to comment in the post!

you may also like