- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : फतेहाबाद व चंडीगढ़ डिपो के कंडक्टर पर जानलेवा हमला होने के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने चंडीगढ़ स्थित वर्कशाप के मुख्य द्वार पर रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन किया। साझा मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि कंडक्टरों पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जल्द ही आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। बुधवार को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने चंडीगढ़ वर्कशाप के सामने सुबह 10 से 12 बजे तक सांकेतिक प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द गिफ्तार करने की मांग की। साझा मोर्चा के सदस्य राजेश बेरला और जसमेर ने बताया कि 16 जून को हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो की बस हरिद्वार जा रहे थी, जब बस हिसार पहुंची तो उसमें कुछ युवक सवार हो गए और जब कंडक्टर ने उन्हें टिकट लेने के लिए कहा तो कंडक्टर को युवकों ने जवाब दिया कि वह टिकट नहीं लेगा और उसे ढूंढर उतरना है। कंडक्टर ने कहा कि यह लंबे रूट की बस है, इसका ढूंढर में स्टापेज नहीं है।
इसके बाद युवक ने कंडक्टर से झगड़ा शुरू कर दिया और कुछ युवकों को बुलाकर कंडक्टर के साथ मारपीट की। कंडक्टर को गंभीर चोटें आई हैं और उसकका अग्रोहा अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने पर फतेहाबाद डिपो व टोहाना सब डिपो बंद करके हड़ताल कर दी है और जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। राज्य नेताओं ने कहा कि रोडवेज विभाग के चालक और परिचालक सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन रोडवेज कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। इसके साथ ही पिछले महीने 15 मई को जीरकपुर में चंडीगढ़ डिपो के चालक और परिचालक के साथ मारपीट की थी, लेकिन इस मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। साझा मोर्चा ने स्पष्ट किया कि फतेहाबाद में आयोजित होने वाली मोर्चा की बैठक में आगामी आंदोलन का फैसला लिया जाएगा। इस अवसर पर संदीप, प्रवीण डागर, विनोद कुमार, पवन, राजीव कुमार, संदीप कुमार व नानक चंद प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।