Saturday, Nov 1, 2025

खतरे की सूचना के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा बढ़ाई गई : पुलिस सूत्र


63 views

गुरुग्राम: नूंह के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान को एक गैंगस्टर द्वारा निशाना बनाए जाने की आशंका के संबंध में सूचना मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक सूत्र ने बताया, ‘‘मामन खान को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं और इस बार खतरे की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।’’ खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह पुलिस द्वारा नियमित सुरक्षा समीक्षा है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी तरह की धमकी या सुरक्षा बढ़ाने जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस समय-समय पर मेरी सुरक्षा की समीक्षा करती रहती है। अब, पुलिस ने फिर से सुरक्षा की समीक्षा की है।’’ पुलिस सूत्रों के अनुसार, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक गैंगस्टर के गुर्गे को गिरफ्तार किया है और पूछताछ के दौरान उसने खान पर हमले की साजिश का दावा किया है। तीन दिन पहले जब विधायक नूंह में थे, तो गुरुग्राम पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और विधायक को कड़ी सुरक्षा में गुरुग्राम ले गई। इसके बाद, कांग्रेस विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई और उनके गुरुग्राम स्थित घर पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई है। संपर्क करने पर, एसटीएफ अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

author

Vinita Kohli

खतरे की सूचना के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा बढ़ाई गई : पुलिस सूत्र

Please Login to comment in the post!

you may also like