Monday, Sep 22, 2025

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सेवा पखवाड़े के तहत अम्बाला छावनी में लगाए गए दो स्वास्थ्य जांच शिविरों का अवलोकन किया


15 views

अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री  अनिल विज ने कहा कि सेवा पखवाड़े क तहत अम्बाला छावनी में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य जांच शिविरों का लोगों को लाभ मिल रहा है। इन शिविरों में विभिन्न प्रकार के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। ऊर्जा मंत्री ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत  बीडी फ्लोर के निकट हरी नगर सिंह सभा गुरुद्वारा में भाजपा द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन किया और इससे पहले ईएसआई हेल्थ केयर, श्रम विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में आयोजित किए गए दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया।  

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितम्बर को जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के जन्मदिन तक देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के तहत पेड़ लगाने का, स्वच्छता के तहत सफाई व्यवस्था, रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज अम्बाला छावनी में दो जगहों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया है जिसमें नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी व बीडी फ्लोर मील के निकट हरीनगर सिंह सभा गुरुद्वारा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है।


उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में चार मंडल है, जिनमें सभी अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित कर रहें हैं। महेश नगर मंडल के तहत हरि नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया हैं। यहां पर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ-साथ मुलाना मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। यहां पर ईसीजी, लंग्स के टेस्ट के साथ-साथ सभी प्रकार के टेस्ट निशुल्क किए जा रहें है तथा परामर्श के साथ-साथ दवाईयां भी निशुल्क दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान जो गंभीर बीमारी के मरीज पाए जा रहे है, उन्हें रेगुलर ट्रीटमेंट के लिए अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल में रेफर किया जा रहा हैं। काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा रहे हैं।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नागरिक अस्पताल में ईएसआई हेल्थ केयर, श्रम विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए शिविर का अवलोकन किया व मरीजों से बातचीत की।  शिविर में आसपास क्षेत्रों से सैकड़ों श्रमिकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। सिविल सर्जन डॉ राकेश सहल व पीएमओ डॉ पूजा के साथ-साथ भाजपा पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री का दोनों जगहों पर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल, डॉ. पूजा, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, पुनीत सरपाल, सुदर्शन सिंह सहगल, वरिंद्र सिंह, विजय कुमार व अन्य मौजूद रहे।

author

Vinita Kohli

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सेवा पखवाड़े के तहत अम्बाला छावनी में लगाए गए दो स्वास्थ्य जांच शिविरों का अवलोकन किया

Please Login to comment in the post!

you may also like