Saturday, Jan 17, 2026

हरियाणा के रोहतक में मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार


80 views

चंडीगढ़: पुलिस ने हरियाणा के रोहतक जिले में मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड के एक मामले में तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, रोहतक के बलियाना गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति और उसके बेटे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा इस मामले के तीन आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुख्य संदिग्ध संजय (41), वीरेंद्र (29) और रोहित (24) के रूप में हुई है। ये सभी बलियाना गांव के निवासी हैं और उनके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई देशी पिस्तौल बरामद कर ली गई है।


उसने बताया कि तीनों ने बलियाना गांव के एक अन्य व्यक्ति की हत्या की कथित तौर पर साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि रोहतक के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप इलाके में स्कूटर सवार तीनों आरोपियों को शुक्रवार सुबह रुकने को कहा गया। उसने बताया कि संजय ने पुलिस टीम पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलायी। उसने बताया कि इस मुठभेड़ में संजय को गोली लगी, जबकि वीरेंद्र और रोहित भागने की कोशिश में स्कूटर से गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोहरे हत्याकांड में इस्तेमाल की गई पिस्तौल, तीन कारतूस और स्कूटर बरामद किया गया है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के रोहतक में मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like