- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: वीरवार की रात शहर के अलग-अलग इलाकों में फायरिंग की घटनाएं सामने आईं। महज कुछ घंटों के अंतराल में सेक्टर-21 और सेक्टर-32 में गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई। राहत की बात यह रही कि दोनों ही घटनाओं में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बेखौफ अपराधियों के हौसले साफ नजर आए। पहली घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-21 की है, जहां देर रात शहर के नामी बिल्डर अंकित सधाना के घर के बाहर 5 से 6 राउंड फायरिंग की गई। बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी को भी निशाना बनाया। वारदात के बाद मौके पर एक पर्ची फेंकी गई, जिस पर “टू लव मोहब्बत रंधावा और पवन शौकीन” लिखा हुआ था। इस पर्ची के चलते मामले के पीछे गैंगस्टर कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है।
बताया गया है कि अंकित सधाना कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटे थे। इससे पहले उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से धमकी मिलने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उनकी सुरक्षा में पांच गनमैन तैनात किए हैं। बावजूद इसके, इस तरह की फायरिंग की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस स्टेशन-19 की प्रभारी इंस्पेक्टर सरिता राय टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय गनमैन अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे या नहीं।
इसी रात दूसरा मामला सेक्टर-32 के एक व्यस्त बाजार का है। यहां एक केमिस्ट शॉप के बाहर स्कूटर सवार दो नकाबपोश युवकों ने फायरिंग कर दी। बिना नंबर प्लेट की सफेद एक्टिवा पर आए आरोपियों ने सेवक फार्मेसी के बाहर दो गोलियां चलाईं। एक गोली जमीन से टकराकर दुकान के कैश काउंटर में जा लगी, जबकि दूसरी हवा में दागी गई। उस समय दुकान में कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। फायरिंग के बाद आरोपी रिहायशी इलाके की ओर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक खाली कारतूस बरामद किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। एक ही रात में शहर के दो अलग इलाकों में हुई इन घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि अपराधी अब भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।