- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के बीच हुआ। धुंध और कोहरा वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा है। यही नहीं, धुंध से सड़क दुर्घटनाएं का ग्राफ भी बढ़ना शुरू हो गया है। लिहाजा, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी सतर्क नजर आ रहा है। प्रदेश में 27 हजार किलोमीटर में सफेद पटिट्काएं लगाई जा चुकी हैं और उन रेड जोन को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो दुर्घटना स्पॉट क्षेत्र हैं। लोकनिर्माण विभाग प्रदेश ने सड़कों पर यातायात सुगम बनाने और दुघर्टनाओं में कमी लाने का एक्शन प्लान तैयार किया है। धुंध और कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़कों पर सफेद पटिटकाएं लगाई जा रही हैं, अभी तक 27 हजार किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा की ओर से निर्देश जारी किए हैं कि जिन सड़कों पर सफेद व पीली पट्टिकाएं नहीं हैं, उन्हें चिहिन्त किया जाए और एक्सीडेंट के रेड जोन क्षेत्रों की पहचान की जाए। सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए उनकी रिपेयर की जा रही है। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने स्पष्ट किया कि अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि जहां पर सड़क रिपेयर की जरूरत है, उसे तुरंत किया जाए। गुणवत्ता में कोताही बतरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं नए रोड बनाने को लेकर भी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। रणबीर गंगवा ने बताया कि प्रदेशभर में 27 हजार किलोमीटर में वाइट पटिटकाएं लगाई हैं और 12 हजार डीएलपी की गई है, जो चिन्हित नहीं थी, इस पर 7 करोड़ की राशि खर्च हुई है।
हर वर्ग से बजट सुझाव मांगना सराहनीय कदम
पीडब्ल्यूडी तथा जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा बजट को लेकर आमजन से सुझाव मांगने के कदम की सराहना की। गंगवा ने कहा, आम जन के सुझावों से बजट तैयार करने में आसानी होगी, क्योंकि आमजन के सुझावों के आधार पर ही सरकार को आगामी बजट में नई योजनाएं शुरू करने में मदद मिलेगी। केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट पर सुझावों की परंपरा शुरू की थी, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आमजन से सुझाव आमंत्रित किए हैं और हर वर्ग से बैठकें कर रहे हैं।
पंजाब सरकार को करनी चाहिए किसान आंदोलन को खत्म करने की पहल
पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने हरियाणा-पंजाब बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उनका कहना था कि किसानों का जो आंदोलन चल रहा है, उसका मसला पंजाब को नहीं निकालना होगा। हरियाणा पहले ही 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रहा है और फसल खरीद के 72 घंटे के भीतर डीबिटी के जरिये भुगतान किया जा रहा है। पंजाब सरकार को बातचीत के जरिये मसला निकालने की पहल करनी होगी। वहीं उन्होंने विपक्ष को नसीहत दी कि हर मुद्दे पर राजनीति ठीक नहीं है, कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है। सरकार की ओर से 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने की अधिसचूना जारी की जा चुकी है। इसलिए इस पर राजनीति करना अनुचित है।