- by Tanya Chand
- Jan, 03, 2025 04:30
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 181 रन पर ऑलआउट हो गई है। कंगारू टीम ने शनिवार को मुकाबले के दूसरे दिन 9/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 172 रन बनाने में आखिरी 9 विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली है। तीसरे सेशन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 39 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 43 रन हो गई है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। सिडनी में खेल जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेब्यू मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 33 और सैम कोंस्टास ने 23 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराहऔर नीतीश कुमार को 2-2 विकेट मिले। शुक्रवार को मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हुई थी। 5 टेस्ट की सीरीज में होम टीम फिलहाल 2-1 से आगे है।