- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश की ट्रिपल इंजन सरकार बिना भेदभाव के हर विधानसभा क्षेत्र में तिगुनी रफ्तार से विकास कार्य करवा रही है, और पूरे हरियाणा का एक समान विकास पहले की तरह ही जारी रहेगा। इसके अलावा, विधायक के अनुमोदित कार्यों पर गहनता से विचार करते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री, सीएम आवास संत कबीर कुटीर पर प्रदेश के अलग-अलग हलकों से आए विधायकों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान 40 विधायक मौजूद रहे। इस दौरान विधायकों ने अपने अपने हल्के के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान विधायकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने हलकों में नए प्रॉजेक्ट्स दिए जाने का भी आग्रह किया। साथ ही, पुराने प्रोजेक्ट्स और घोषणाओं के संबंध में वर्तमान स्थिति के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाएं विधायक
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि वे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। जन प्रतिनिधियों के रूप में आपकी यह जिम्मेदारी है कि आप सरकार और जनता के बीच महत्वपूर्ण कड़ी बनें और सुनिश्चित करें कि हर पात्र लाभार्थी इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
अंत्योदय कल्याण के ध्येय पर काम कर रही है सरकार
नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास की विचारधारा को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है और अंत्योदय के कल्याण के इसी ध्येय के साथ हमारी सरकार आगे भी काम करती रहेगी। इस दौरान कई विधायकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष उनके हल्के में जनसभा करने का न्यौता भी दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इस पर विचार किया जाएगा।