- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 07:54
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना के जगराओं में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसके पिता के सामने ही पहले उसे पीटा और फिर गोली मारकर हत्या की दी। यह पूरी वारदात SSP ऑफिस से 250 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई। तेजपाल परिवार का इकलौता बेटा था। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। उधर, शनिवार को कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान तेजपाल की मां बोली- हम तब तक संस्कार नही करेंगे जब तक मेरे बेटे को इंसाफ नहीं मिलता। बता दें कि वारदात के बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया था, जिसका आज पोस्टमॉर्टम होगा।
वहीं, जस्सू कूम नाम के एक युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। जस्सी ने लिखा- सत श्री अकाल, सभी भाइयों और बहनों। जगराओं में कबड्डी प्लेयर तेजपाल का गोली मारकर कत्ल किया गया। उसकी जिम्मेदारी मैं जस्सू कूम और मेरा भाई बराड़ ले रहे हैं। यह कत्ल हमने अपनी पर्सनल रंजिश को लेकर किया है। यह पोस्ट पुलिस के पास भी पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच हो रही है। जो भी तथ्य सामने आए, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।