शिमला : हिमाचल के CM सुखविंदर सुक्खू बतौर वित्तमंत्री प्रदेश की कांग्रेस सरकार का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। इसके लिए वह आम आदमी की छवि दिखाते हुए अपनी पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे। बजट की शुरुआत में सीएम ने शेर पढ़ा-’न गिराया किसी को कभी, न किसी को उछाला, जहां आप पहुंचे छलांगें लगा-लगाकर, मैं भी वहां पहुंचा धीरे-धीरे’’। CM का बजट भाषण जारी है।
बजट से जुड़े बड़े अपडेट्स
- ऊना में 20 करोड़ की लागत से पोटैटो प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा। हमीरपुर जिला के नादौन में स्पाइस पार्क बनेगा।
- मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए और गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए करने की घोषणा की।
- गाय के दूध का समर्थन मूल्य 45 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए और भैंस के दूध का समर्थन मूल्य 55 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए करने की घोषणा की।
- CM ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में हमने 29 हजार 46 करोड़ का कर्ज लिया। मगर, इसमें से 70% सिर्फ लोन और उसका ब्याज चुकाने में चले गए। विकास के लिए सिर्फ 8 हजार करोड़ ही बचे। अब भी केंद्र ने लोन लेने के लिए कैपिंग लगा दी है। अगले साल सरकार कितना कर्ज ले पाएगी, यह भी केंद्र ही तय करेगा।
- CM ने शुरुआत से ही केंद्र को घेरते हुए कहा कि 2023 में भीषण आपदा में 9 हजार करोड़ का नुकसान हुआ, लेकिन केंद्र ने कोई मदद नहीं दी।