Sunday, Sep 21, 2025

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सड़क दुर्घटना : सड़क डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत व एक घायल


374 views

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक बाइक के सड़क डिवाइडर से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग पर रविवार शाम को यह हादसा हुआ। उसने बताया कि मृतक की पहचान दिव्यांश (21) के रूप में हुई है जो हरिद्वार का रहने वाला था जबकि अमन ठाकुर (20) गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे बिलासपुर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। वह शिमला का निवासी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी के अनुसार शिमला जिले के कार्तिक शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त अमन, दिव्यांश, अभिनव और हरमिलन के साथ चंडीगढ़ से बाइक किराए पर लेकर मंडी जिले के रिवालसर गए थे। अधिकारी ने बताया कि रविवार को जब वे चंडीगढ़ लौट रहे थे तो अमन और दिव्यांश की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। दोनों को तुरंत एम्स बिलासपुर ले जाया गया जहां दिव्यांश की मौत हो गई जबकि अमन का इलाज जारी है।

author

Vinita Kohli

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सड़क दुर्घटना : सड़क डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत व एक घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like