- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 10:26
शिमला : हिमाचल प्रदेश में हिमपात और बारिश के कारण शुक्रवार को भूस्खलन हुआ और प्रमुख सड़कों व राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद कर दिया गया जिससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हो रहे हिमपात और बारिश से राजमार्ग बाधित हो गया है। राज्य भर में करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं जिससे कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों के कई इलाके बाकी राज्य से कट गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि चंबा और मनाली में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार ही होंगी। उन्होंने बताया कि 2,300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा है। लोगों को बाहर जाने से बचने और आवश्यक ऐहतियात बरतने की सलाह दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) नरकंडा में हिमपात के कारण बंद हो गया है जबकि देहा-चौपाल और दोदरा-क्वार क्षेत्र से जुड़ने वाली सड़कें भी अवरुद्ध हो गई हैं। खड़ापथर गांव (8,770 फीट) पर थेओग-हाटकोटी राजमार्ग भी बंद है। इस बीच, कुल्लू में भारी बारिश के कारण अखाड़ा बाजार और गांधी नगर में पानी भर गया है। बहते पानी से सड़कों के किनारे खड़े कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने नेहरू कुंड से आगे वाहनों का आवागमन रोक दिया है क्योंकि सोलंग नाला, गुलाबा, अटल टनल और रोहतांग में बर्फबारी हुई है।