- by Vinita Kohli
- Sep, 04, 2025 07:43
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले का डांगरी गांव में हालात तनावपूर्ण दिखाई दे रहें हैं। यहां हर गली में पुलिस के जवान, चौक-चौराहों पर पहरा और गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। दरअसल प्रदेश के जैसलमेर से करीब 70 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ उपखण्ड के डांगरी गांव में एक 50 वर्षीय किसान की हत्या कर दी गई। यहां जैसलमेंर के डांगरी गांव के पास खेत में सो रहे किसान (50 वर्षीय खेतसिंह ) की कुछ बदमाशें ने रात के अंधेरे में हत्या कर दी गई जिसके बाद ऐसे हालात पैदा हो गए हैं।
किसान की हत्या के बाद यहां तनाव है। गांव में हर ओर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा है। हालात को देखते हुए 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। बॉडी अभी गांव नहीं पहुंची है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को डिटेन किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बुधवार को गांव में पूरे दिन बाजार बंद रहे थे। शाम को कुछ लोगों ने बाजार में टायर-ट्यूब की दुकान में आग लगा दी। इसकी आग ने पास की 3 अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। देर रात करीब 11 बजे गांव में खड़े आरोपी के डंपर को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया था।