Wednesday, Oct 29, 2025

किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना: प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष और सहायता डेस्क स्थापित किया


106 views

जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने किश्तवाड़ के एक गांव में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के बाद लोगों और तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए बृहस्पतिवार को एक नियंत्रण कक्ष एवं सहायता डेस्क स्थापित किया। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पद्दार में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो चशोती गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर है, जहां यह आपदा आई।  नियंत्रण कक्ष के लिए पांच अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। लोग 9858223125, 6006701934, 9797504078, 8492886895, 8493801381, और 7006463710 पर संपर्क कर सकते हैं। इनके अलावा, जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 01995-259555 और 9484217492 हैं, तथा किश्तवाड़ के पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर 9906154100 है।

author

Vinita Kohli

किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना: प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष और सहायता डेस्क स्थापित किया

Please Login to comment in the post!

you may also like