Thursday, Sep 11, 2025

जम्मू-कश्मीर विस चुनावः फारुक अब्दुल्ला ने कहा, सभी सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दिया


288 views

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा अब्दुल्ला के आवास पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की गई है। अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, हमारी बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में काफी अच्छी रही। गठबंधन सही रास्ते पर है और भगवान ने चाहा तो यह सुचारू रूप से चलेगा। गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस पर आज शाम हस्ताक्षर हो जाएंगे और गठबंधन सभी 90 सीट के लिए है। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण के तहत चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। अब्दुल्ला ने कहा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के (एमवाई) तारिगामी भी हमारे साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हमे लोगों का साथ मिलेगा और हम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए भारी बहुमत से जीतेंगे। इसके पहले दिन में गांधी ने आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जा को बहाल करना कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है। गांधी के इस आश्वासन के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि सभी शक्तियों के साथ पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। अब्दुल्ला ने कहा, राज्य का दर्जा हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसका हमसे वादा किया गया है। इस राज्य ने बुरे दिन देखे हैं और हमें उम्मीद है कि इसे पूरी शक्तियों के साथ बहाल किया जाएगा। इसके लिए हम ‘इंडिया’ गुट के साथ एकजुट हैं।

author

Super Admin

जम्मू-कश्मीर विस चुनावः फारुक अब्दुल्ला ने कहा, सभी सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दिया

Please Login to comment in the post!

you may also like