Sunday, Sep 14, 2025

डेंगू से निजात पाने के लिए इन चार पत्तों का करें सेवन, जानें इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका


499 views

मानसून के महीने में डेंगू की समस्या पैदा होती है और इसके फैलने की रफ्तार काफी तेज़ होती है। डब्लूएचओ के एक मॉडलिंग अनुमान के अनुसार प्रति वर्ष 390 मिलियन डेंगू वायरस संक्रमण होते हैं और इस साल 80 देशों में 10 मिलियन से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। डेंगू में होने वाले बुखार से प्लेटे तेज़ी से गिरने लगती है जिससे शरीर में थकान और कमजोरी होने लगती है। यह बीमारी इतनी घातक होती है कि यह मरीज़ की जान भी ले सकती है। इसलिए डेंगू से जितना जल्दी हो सकें उससे बचना चाहिए और उसे खत्म करना चाहिए। आज हम आपको इस लेख में कुछ हरे पत्तों के नाम और काम दोनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से डेंगू तुरंत ठीक हो जाएगा। आइए फिर उन पत्तों के बारे में बारे में जानते हैं। 


डेंगू से बचाव करेंगे ये हरे पत्ते

पपीते के पत्ते: डेंगू से राहत पाने के लिए पपीते के पत्ते का जूस बेहद ही असरदार होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले पत्तो को अच्छे से साफ कर लेना है और उसे एक-दो घंटा पानी में भिगोएं रखना है। इसके बाद आप इसे मिक्सी में दरदरा पीस लें और छानकर पी लें। यह जूस डेंगू की बीमारी से जल्दी राहत पहुंचता है और शरीर में ताकत भी देता है। 

मेथी के पत्ते: मेथी के पत्ते डेंगू के इलाज में काफी काम आते हैं और यह डेंगू से जल्दी मुक्ति भी दिलाते हैं। इसके लिए आपको मेथी के पत्ते को 2 गिलास पानी के साथ उबाल लेना है और ठंडा होने के बाद छानकर पी लेना है। मेथी के पत्ते में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी- पायरेटिक गुण होते हैं जो डेंगू को ठीक करने में मदद करता है। 

तुलसी के पत्ते: डेंगू में तुलसी के पत्ते का जूस रामबरण माना जाता है। इसके लिए आपको 7-8 तुलसी के पत्ते लेने हैं और उसे पानी के साथ उबाल लेने हैं। जब जूस हल्का-हल्का गर्म हो तो उसमें काली मिर्च का पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें और पी लें। तुलसी के पत्तो में एंटी-माइक्रोबॉयल तत्व होते हैं जो डेंगू में अच्छा  उपचार करते हैं। 

नीम के पत्ते: नीम के पत्ते का नाम सुनकर ही मन अजीब हो जाता है। भले ही नीम के पत्ते कड़वे होते हैं लेकिन इसमें गुण सबसे अधिक होते हैं। डेंगू के समय नीम के पत्ते का जूस पीने से डेंगू ठीक हो जाता है। इसके सेवन से इम्युनिटी सिस्टम बूस्ट होती है और शरीर में मौजूद सारी परेशानियां खत्म हो जाती है।


author

Super Admin

डेंगू से निजात पाने के लिए इन चार पत्तों का करें सेवन, जानें इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका

Please Login to comment in the post!

you may also like