Sunday, Sep 14, 2025

मानसून में हो रही हैं ऑयली स्किन वालों को दिक्कतें तो इस चीज़ का लगाएं लेप, असरदार होगा साबित


523 views

मानसून का महीना शुरू हो गया है, गर्मियों के समय में हम बारिश का बेसब्री से इंतजार करते हैं। तपती गर्मी से जितनी इस मानसून के महीने में राहत मिलती है उतनी ही कुछ दिक्कतें भी देखने को मिलती है। यह एक ऐसा महीना है जो गर्मी से राहत भी देता है और कई सारी बीमारियों को भी साथ लेकर आता है जैसे डेंगू, मलेरिया या फिर स्किन एलर्जी जैसी अन्य समस्याएं। मानसून के महीने में त्वचा की समस्याएं अधिक होने लगती है खासतौर पर ऑयली स्किन वाले लोगों को। इस मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने, ब्लैक और व्हाइट हेड्स जैसी समस्या पैदा हो जाती है जो चेहरे की सुंदरता को खराब कर देती है। अगर आपकी भी ऑयली स्किन है और आप भी इन समस्याओं से गुजर रहे हैं तो घबराइए मत। आज हम आपको एक ऐसे लेप के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करेगा और साथ ही एक बेहतरीन निखरी हुई त्वचा देगा।

कैसे मिलेगा त्वचा से संबंधित समस्यओं का समाधान ?
मानसून के महीने में ऑयली स्किन वालों को चेहरे पर ज्यादा दिक्कतें होती है। आज हम आपको उन्हीं दिक्कतों से राहत दिलाने के लिए एक उपाय लेकर आए हैं। अगर आपकी त्वचा पर पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याएं हो रही है तो मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं और त्वचा से संबंधित सभी समस्याओं को बाहर भगाएं। आइए फिर मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक के बारे में विस्तार से जानते हैं जो त्वचा समस्याओं से राहत दिलाएगा।

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल
मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाने से चेहरे पर हो रही सभी परेशानियों से राहत मिलेगी। इसके लिए आपको एक कटोरी में तीन बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो बड़े चम्मच ऐलोवेरा जेल लेकर अच्छे से मिला लेना है। तैयार पेस्ट को अब आप अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लें और इस पेस्ट को 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। यह पेस्ट चेहरे से पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याओं को खत्म करेगा और डल त्वचा को निखरेगा।

मुल्तानी मिट्टी और आलू का रस
मानसून के महीने में चेहरे से ऑयल ज्यादा निकलता है जो एक तरह से चेहरे के लिए नुकसानदायक है। चेहरे से इस समस्या को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और आलू का रस आपके बेहद ही काम आएगा। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेना है। उसके बाद आपको आलू को पीस लेना है और पीसे हुए आलू में से रस निकाल लेना है। मुल्तानी मिट्टी और आलू के रस को अच्छे से मिला लेना है। जब एक बढ़िया-सा पेस्ट तैयार हो जाए हो जाए तो उसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दे और उसके बाद सादे पानी से धो लें। यह पेस्ट आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेगा और एक खिली हुई त्वचा प्रदान करेगा।

author

Super Admin

मानसून में हो रही हैं ऑयली स्किन वालों को दिक्कतें तो इस चीज़ का लगाएं लेप, असरदार होगा साबित

Please Login to comment in the post!

you may also like