Sunday, Oct 6, 2024

यदि आप रिलेशनशिप में नोटिस करते हैं यह चार संकेत, तो समझ जाइए आपका पार्टनर करना चाहता है ब्रेकअप


111 views

रिलेशनशिप टिप्स: रिलेशनशिप बहुत ही प्यारी चीज होती है लेकिन अगर दोनों तरफ से एफर्ट्स लगे तो यह बहुत ही अच्छे से आगे बढ़ती है और अगर एफर्ट्स ना लगे तो रिश्ता इतना खराब हो जाता है कि उसे तोड़ना पड़ता है। कई रिलेशनशिप में एक तरफ से ही एफर्ट्स लगते हैं जो चलते तो हैं लेकिन बाद में दूरी आ जाती है। अगर आपको भी लगता है कि आपका पार्टनर एफर्ट्स लगाने से बच रहा है तो समझ जाइए कि वह अब इस रिलेशनशिप को और आगे बढ़ाने के लिए इच्छुक नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर ब्रेकअप करना चाहता है या नहीं। 



ब्रेकअप होने से पहले के चार संकेत 

बातों को नजर अंदाज करना: जब आपका पार्टनर आपकी बातों को नजर अंदाज करने लगे तो समझ जाइए कि वह आपसे रिलेशनशिप खत्म करना चाहता है। अगर आपका पार्टनर आपसे अभी भी प्यार करता है तो वो आपकी बातों को सोचने-समझने की कोशिश करता रहेगा।


शादी की बात को घुमा देना: जब आप अपने पार्टनर से शादी की बात पर सवाल करेंगे तो वह जवाब ना देकर बातों को घूमने लग जाए तो इसका मतलब वह आपसे शादी नहीं करना चाहता है। वहीं पार्टनर सवाल सुनते ही चेहरे पर खुशी हो तो वह आपसे जरूर शादी करेगा। 


समय ना बिताना: रिलेशनशिप में हमेशा शुरुआत में पार्टनर बहुत समय देता है और प्यारी-प्यारी बातें करता है। हालांकि अब आपका पार्टनर समय कम दे रहा है तो समझ जाइए कि वह अब आपके साथ रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता है। 


बात-बात पर इरिटेट होना: अगर आपका पार्टनर शांत स्वभाव का है लेकिन फिर भी आपसे इरिटेट होने लगा है और बात-बात पर गुस्से करता है तो सावधान रहें। अब आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता है। अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता होता, तो आपको खुश रखने की कोशिश करेगा।

author

Super Admin

यदि आप रिलेशनशिप में नोटिस करते हैं यह चार संकेत, तो समझ जाइए आपका पार्टनर करना चाहता है ब्रेकअप

Please Login to comment in the post!

you may also like