- by Super Admin
- Jul, 03, 2024 22:46
लुधियाना: बीती रात पंजाब के लुधियाना में कुछ लोगों ने पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष जतिंदर मित्तल पर हमला करने की कोशिश की। जिसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा टाइट हो चुकी है। कुछ युवक जतिंदर मित्तल की फैक्टरी के बाहर झगड़ रहे थे, कुछ समय बाद युवकों ने उनकी फैक्ट्री के गेट पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इन सब के बाद जब मित्तल ने झगड़ा रोकने की कोशिश की तो हथियार लेकर छुपा युवक ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। लेकिन मित्तल के दोस्तों ने हमलावर का हाथ पकड़ लिया और उसे नीचे गिरा दिया।
हमले की जानकारी देते हुए मित्तल ने बताया कि झगड़ा करने वाले युवक फरार हो गए और आरी लेकर हमलावर को पकड़ लिया। मित्तल ने आगे बताया कि हमलावर खुले आम उन्हें धमका रहा था। फिलहाल हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है। मित्तल ने बताया कि उन्होंने रात को करीब 5 से 7 बार इलाके के एसएचओ को फोन किया लेकिन उन्होंने नहीं सुना। पुलिस कमिश्नर से बात करने के बाद भी पुलिस 17 घंटे बाद मौके पर देखने आई।
इस हमले को लेकर जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान कहते हैं कि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में समय लगा रही है। अगर पुलिस आज शाम तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो वह कल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और हमले का कड़ा विरोध करेंगे।