Thursday, Oct 16, 2025

Punjab News: लुधियाना में प्राचनी मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण चोरी, दो लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपियों की तलाश जारी


225 views

लुधियाना: पंजाब में लुधियाना के प्राचीन दुर्गा मंदिर से सोमवार देर रात चोरों ने लाखों रुपये कीमत के चांदी के ज़ेवरात चुरा लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गुरदेव सिंह ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि दो चोर थे और वे मोटरसाइकिल पर आए थे। पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्होंने बीआरएस नगर के सुनेत इलाके में स्थित मंदिर परिसर के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और अंदर घुस गए। वे करीब डेढ़ घंटे तक अंदर रहे। पुलिस के मुताबिक चोरों ने मंदिर के अंदर से भगवान शिव का चांदी का हार और चांदी का बर्तन चुरा लिया। पुलिस ने इलाके में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

author

Tanya Chand

Punjab News: लुधियाना में प्राचनी मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण चोरी, दो लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपियों की तलाश जारी

Please Login to comment in the post!

you may also like