Thursday, Oct 16, 2025

लुधियाना पश्चिम से आप विधायक की अपनी ही पिस्तौल से ‘दुर्घटनावश गोली चलने से’ मौत: पुलिस


236 views

लुधियाना : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि यह बस्सी की अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दुर्घटनावश गोली चलने  का मामला हो सकता है। संयुक्त पुलिस आयुक्त जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि गोली गोगी की कनपटी में लगी और उन्हें स्थानीय दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तेजा ने बताया कि घटना रात करीब 11:30 बजे गोगी के घर पर हुई। तेजा ने बताया कि गोली गोगी की लाइसेंसी पिस्तौल से चली। उन्होंने बताया, गोगी के परिवार के सदस्यों के अनुसार, गोली दुर्घटनावश चली थी। पुलिस ने बताया कि शव को डीएमसीएच के शवगृह में रखा गया है, मामले की जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। गोगी की मौत पर कई नेताओं ने दुख जताया है। वे संवेदना जताने के लिए यहां उनके आवास पहुंच रहे हैं। आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। गोगी ने अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले, 'बुड्ढा नाला' की सफाई के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान और आप सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ बैठक की थी। वर्ष 2022 में कांग्रेस छोड़ने के बाद गोगी आप में शामिल हो गए थे। उन्होंने उस साल राज्य विधानसभा चुनाव में लुधियाना पश्चिम सीट से दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को हराया था। उनकी पत्नी सुखचैन कौर गोगी ने पिछले महीने नगर निगम चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गई थीं।

author

Vinita Kohli

लुधियाना पश्चिम से आप विधायक की अपनी ही पिस्तौल से ‘दुर्घटनावश गोली चलने से’ मौत: पुलिस

Please Login to comment in the post!

you may also like