Friday, Nov 7, 2025

‘जंगलराज’ रोकने के लिए बिहार के लोगों ने मतदान में रिकॉर्ड तोड़ा है: मोदी


18 views

औरंगाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में पहले चरण के चुनाव में जनता ने रिकॉर्ड मतदान किया है ताकि ‘जंगलराज’ की वापसी नहीं हो। मोदी ने उम्मीद जताई कि बिहार की जनता फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को जीत दिलाएगी। प्रधानमंत्री ने यहां चुनावी सभा में कहा, ‘‘बिहार के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ा है। महिलाओं ने भी सभी रिकॉर्ड तोड़े।’’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता अपने घोषणा-पत्र पर बात नहीं करते क्योंकि यह ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ है। उनका कहना था कि बिहार की जनता को उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर भरोसा है और राज्य पर पवित्र गंगा की कृपा बनी हुई है। मोदी ने केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियों का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए कहा कि ‘डबल इंजन’ वाली राजग सरकार बिहार के भविष्य के विकास, विनिर्माण, ‘फूड प्रोसेसिंग यूनिट’ समेत सभी क्षेत्रों में योजनाबद्ध विकास पर काम कर रही है।


उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ मैंने वादा किया, मैंने पूरा किया।’’ उन्होंने राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तथा आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक रैंक-एक पेंशन (ओरोओपी ) लागू की गई और सेवानिवृत्त सैनिकों के खातों में करीब एक लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। मोदी ने नक्सलवाद पर प्रभावी कार्रवाई का उल्लेख किया और कहा कि नीतीश कुमार के शासन में हिंसा पर अंकुश लगा है तथा इस बार मतदाता भय के बिना मतदान करने आए। निर्वाचन आयोग की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान सुचारू रूप से हुआ और विदेशी पर्यवेक्षक भी मतदान देखने आए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राजद सत्ता में आई तो कट्टा, दोनाली, फिरौती और रंगदारी जैसी घटनाएं सामान्य हो जाएगी और बिहार 'कट्टा सरकार' नहीं चाहता।


मोदी ने ग्रामीण और महिलाओं के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर यह दावा भी किया कि राजद ने कांग्रेस को उन सीटों पर सौंपा है जहां कांग्रेस पिछले 35-40 वर्षों में जीत नहीं पायी। उनका कहना था कि विपक्ष ने जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) की सरकार केंद्र में थी तो नीतीश कुमार को काम नहीं करने दिया गया। उन्होंने कुछ नेताओं द्वारा धार्मिक आयोजनों तथा छठी मइया के प्रति कथित अपमान का जिक्र करते हुए कहा कि जनता उन्हें सजा देगी और मतदान के जरिए उनका प्रतिशोध संभव है। मोदी ने कहा कि बिहारवासी 14 नवंबर के बाद विजय उत्सव की तैयारी करें।

author

Vinita Kohli

‘जंगलराज’ रोकने के लिए बिहार के लोगों ने मतदान में रिकॉर्ड तोड़ा है: मोदी

Please Login to comment in the post!

you may also like