Monday, Dec 29, 2025

हरियाणा के हिसार में पुलिसकर्मी की घर के बाहर पीट-पीटकर हत्या, पांच गिरफ्तार


129 views

हिसार: हरियाणा पुलिस के एक उपनिरीक्षक (57 वर्ष) की यहां अपने घर के बाहर लोगों के एक समूह को हंगामा करने से रोकने की कोशिश करने के बाद कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे की है। पुलिस ने बताया कि ढाणी श्याम लाल इलाके में उपनिरीक्षक रमेश कुमार की ईंटों और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 


पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि कुमार की डांट के बाद समूह वहां से चला गया, लेकिन फिर वापस आकर उन पर ईंटों से हमला कर दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि हमलावर कुमार के ही मोहल्ले में रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई एक कार और एक स्कूटर जब्त कर लिया है। कुमार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में तैनात थे और जनवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे। एसपी ने बताया कि उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के हिसार में पुलिसकर्मी की घर के बाहर पीट-पीटकर हत्या, पांच गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like