Thursday, Sep 11, 2025

Haryana News: नूंह में अवैध खनन की जांच के दौरान प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पर हमला, आरोपी मौके से फरार, छापेमारी जारी


416 views

गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह जिले के घाटा शमशाबाद गांव में अवैध खनन गतिविधि के निरीक्षण के दौरान राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के दो अधिकारियों पर संदिग्ध खनन माफिया ने कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अवैध खनन कार्य के लिए जब्त की गयी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जबरन छुड़ा लिया। हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के नूंह थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सूरजमल की शिकायत के आधार पर फिरोजपुर झिरका थाने में भारतीय न्याय संहिता और अन्य कानूनों के प्रावधानों के तहत तीन नामजद आरोपियों और 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।



जानिए क्या है पूरा मामला ? 

सूरजमल ने आरोप लगाया कि वह, सहायक उपनिरीक्षक राकेश और चालक रफीक एक कथित अवैध खनन कार्य का निरीक्षण करने के लिए फिरोजपुर झिरका-बीवान रोड पर जा रहे थे। सूरजमल ने बताया कि जब वे घाटा शमशाबाद पुलिस नाके के करीब पहुंचे तो उन्होंने पत्थरों से लदे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन नहीं रुके। उन्होंने आरोप लगाया, उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जंगल की ओर मोड़ दिया... एक ट्रैक्टर चालक गांव में चला गया। मेरे आगे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जा रही थीं और उनमें से एक का चालक ट्रॉली खाली करके भाग गया। इसके बाद मैंने मदद के लिए फिरोजपुर झिरका थाने के प्रभारी को फोन किया। कुछ ही देर में 20-25 लोग आए तथा हम पर पथराव करने लगे।



टीम पर किया पत्थरबाजी

इंस्पेक्टर ने बताया कि पथराव में वह और उनके साथी घायल हो गए तथा वे बड़ी मुश्किल में वहां से बचकर निकल सके। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। शिकायत के अनुसार, कुछ देर बाद फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी अपनी और खनन विभाग की टीम के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। शिकायत के आधार पर मुली, अरसद, ढोला तथा 22 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी अमन सिंह ने बताया, हम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

author

Tanya Chand

Haryana News: नूंह में अवैध खनन की जांच के दौरान प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पर हमला, आरोपी मौके से फरार, छापेमारी जारी

Please Login to comment in the post!

you may also like