Wednesday, Dec 3, 2025

मोहाली विजिलेंस टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते एसएचओ मामदोट को पकड़ा


394 views

फिरोजपुर/ममदोट : मोहाली की विजिलेंस ने टीम ने थाना ममदोट के एसएचओ को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए काबू किया है। उक्त एसएचओ ने एक झगड़े के मामले का निपटारा करने की एवज में पीड़ित से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, ये पहली किश्त लेते हुए पकड़ा गया है। विजिलेंस मोहाली थाना ने उक्त आरोपी एसएचओ अभिनव चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक मामूली झगड़े का निपटारा करने के लिए थाना ममदोट का एसएचओ अभिनव चौहान एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। उसने विजिलेंस विभाग से शिकायत की। विजिलेंस टीम ने एक जाल बिछाकर रिश्वत की पहली किश्त 25000 रुपये लेते हुए एसएचओ अभिनव चौहान को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में काबू किया।  बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी ने मामले का निपटारा करने के लिए पीड़ित से एक लाख रुपये की मांग की थी । विजिलेंस की टीम आरोपी एसएचओ को अपने साथ मोहाली ले गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी पहले भी कई विवादों में घिरा हुआ था।

author

Vinita Kohli

मोहाली विजिलेंस टीम ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते एसएचओ मामदोट को पकड़ा

Please Login to comment in the post!

you may also like