- by Vinita Kohli
- Feb, 09, 2025 10:03
मोहाली : गोपनीय सूचना के आधार पर सोहाना पुलिस ने लुधियाना से मोहाली में वारदात को अंजाम देने आए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान समराला निवासी संदीप सिंह उर्फ संदीप, समराला निवासी कुलवीर सिंह उर्फ कुल्लू, समराला निवासी गुरचरण सिंह उर्फ रण और समराला के हैडन निवासी अमन वैली के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपियों को मानक माजरा से गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से एक पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि एसआई बलबीर सिंह को जांच के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि लुधियाना जिले का संदीप अपने तीन दोस्तों के साथ चंडीगढ़ नंबर की स्विफ्ट कार में सवार होकर मोहाली की तरफ आ रहा है और वे मोहाली में किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस ने गांव माणकमाजरा के पास नाका लगा कर जब उक्त स्विफ्ट कार को रोका तो उक्त युवकों ने कार भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उक्त कार में सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में पता चला कि संदीप के खिलाफ लुधियाना जिले में पहले भी मामला दर्ज है।