- by Vinita Kohli
- Feb, 09, 2025 10:03
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के बाद अब मोहाली में भी लोगों के ई-चालान होंगे। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान में खुद की फोटो भी घर पहुंचेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज मोहाली में 21 करोड़ रुपए की लागत से सिटी सर्विलांस सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (फेज-1) का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि ये सभी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस हैं। इसी तर्ज पर अब पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ और लुधियाना में भी सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को सलाह दी कि वे अपने रिश्तेदारों को भी बता दें कि अब मोहाली में कैमरों से चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैमरे लगाने का उद्देश्य केवल चालान काटना या राजस्व बढ़ाना नहीं है, बल्कि आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है
थाने में कंट्रोल रूम स्थापित किया
इस सिस्टम की समुचित निगरानी के लिए मोहाली के सेक्टर-79 स्थित सोहाना थाने की नई बिल्डिंग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां 24 घंटे निगरानी की जाएगी। पहले चरण में शहर के 20 प्रमुख चौराहों/स्थानों पर यह सिस्टम लगाया जाएगा। पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए पंजाब पुलिस को जरूरी फंड भी मिल गया है।
2 दिन तक चला ट्रायल, बैटरियां चोरी हो गईं
हालांकि, इस सिस्टम को अब औपचारिक रूप से शुरू किया गया है, लेकिन महज दो दिन में ही इसने शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की पोल खोल दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 36,000 लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए कैमरे में कैद हुए। वहीं, दिलचस्प बात यह रही कि जब सिस्टम लगाया जा रहा था, तो कई जगहों से इसकी बैटरियां चोरी हो गईं। फिलहाल, यह सिस्टम पहले चरण में लागू किया गया है, लेकिन जब पूरा शहर इसके दायरे में आएगा, तो स्थिति और साफ हो जाएगी।