Sunday, Sep 21, 2025

देश में सात और हवाई अड्डों पर त्वरित आव्रजन मंजूरी कार्यक्रम शुरू होगा


296 views

नई दिल्ली : पूर्व में सत्यापन करा चुके भारतीय नागरिकों और प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) कार्डधारकों के लिए त्वरित आव्रजन प्रक्रिया बृहस्पतिवार से मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और चार अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर शुरू की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (एफटीआई-टीटीपी) का उद्घाटन करेंगे। शाह बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से सातों हवाई अड्डों के लिए कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। गृह मंत्री ने 22 जून, 2024 को नयी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के टर्मिनल-तीन से एफटीआई-टीटीपी शुरू किया था। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एफटीआई-टीटीपी 2047 तक विकसित भारत दृष्टिकोण के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य यात्रियों को विश्व स्तरीय आव्रजन सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा निर्बाध और सुरक्षित हो सके। शुरुआती चरण में इसे भारतीय नागरिकों और ओसीआई कार्डधारकों के लिए निशुल्क आधार पर शुरू किया गया है। एफटीआई-टीटीपी को एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लागू किया गया है।


इस कार्यक्रम में नामांकन के लिए, आवेदकों को अपना विवरण भरकर और आवश्यक दस्तावेज़ पोर्टल पर अपलोड करके ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करना होगा। पंजीकृत आवेदकों का बायोमेट्रिक डेटा या तो विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) में या हवाई अड्डे से गुजरते समय लिया जाएगा। पंजीकृत यात्रियों को ई-गेट पर एयरलाइन द्वारा जारी बोर्डिंग पास को स्कैन करना होगा, उसके बाद अपना पासपोर्ट स्कैन करना होगा।  आगमन और प्रस्थान दोनों ही स्थानों पर ई-गेट पर यात्री के बायोमेट्रिक्स को प्रमाणित किया जाएगा। एक बार यह प्रमाणीकरण सफल हो जाने पर, ई-गेट अपने आप खुल जाएगा और ‘इमिग्रेशन क्लीयरेंस’ स्वीकृत माना जाएगा। एफटीआई-टीटीपी को अंततः देश भर के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर लागू किया जाएगा। यह कार्यक्रम तेजी से आव्रजन मंजूरी सुनिश्चित करता है और इसका उद्देश्य तेज, सुगम, सुरक्षित आव्रजन मंजूरी के साथ अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता को सुविधाजनक बनाना है। एक अधिकारी ने बताया कि एफटीआई-टीटीपी अमेरिका द्वारा पेश किए गए ‘ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम’ के समान है जो चुनिंदा हवाई अड्डों पर अमेरिका पहुंचने पर पूर्व-अनुमोदित, कम जोखिम वाले यात्रियों के लिए त्वरित मंजूरी की अनुमति देता है।

author

Vinita Kohli

देश में सात और हवाई अड्डों पर त्वरित आव्रजन मंजूरी कार्यक्रम शुरू होगा

Please Login to comment in the post!

you may also like