Sunday, Sep 21, 2025

कर्नाटक के सामने विजय हजारे सेमीफाइनल में हरियाणा की चुनौती


325 views

वडोदरा : इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी से बोली हासिल करने में नाकाम रहे कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल बुधवार को जब हरियाणा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के लिए मैदान में उतरेंगे तो उनकी कोशिश एक और शानदार प्रदर्शन से टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचाने की होगी। चार बार के चैम्पियन कर्नाटक की टीम में शानदार लय में चल रहे अग्रवाल के अलावा श्रेयस गोपाल और विजय कुमार विशाख जैसे बेहतरीन खिलाड़ी है। हरियाणा को टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज और कप्तान अमित कुमार जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा होगा। अग्रवाल के लिए अपने करियर के इस चरण में राष्ट्रीय टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन है लेकिन इस यह 33 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को प्रभावित करना चाहेगा। वह टूर्नामेंट के इस सत्र में पंजाब अरुणाचल प्रदेश, हैदराबाद और नगालैंड के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। इस सत्र में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर के अलावा अग्रवाल सिर्फ दूसरे खिलाड़ी है जिन्होंने कुल 600 से ज्यादा रन बनाये हैं। कर्नाटक के कप्तान ने 123.80 की औसत और 109.75 के स्ट्राइक रेट से 619 रन बनाये हैं।


टीम को केवी अनीश से भी भी बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी जिन्होंने इस सत्र में आठ मैचों में 342 रन बनाये है। क्वार्टर फाइनल में देवदत्त पडिक्कल ने बड़ौदा के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर लय में वापसी की है। टीम को गेंदबाजी में अनुभवी श्रेयस गोपाल (16 विकेट) और तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक (17 विकेट) से उम्मीदें होंगी। कर्नाटक ने ग्रुप सी की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद क्वार्टर फाइनल में में बड़ौदा पर पांच रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी। ग्रुप चरण में लगातार अच्छा करने वाली कर्नाटक को अंतिम चार में हरियाणा के अमित कुमार (10 मैचों में 56.33 की औसत से 507 रन) और 20 साल के निशांत सिंधू की चुनौती से पार पाना होगा। सिंधू ने हरफनमौला खेल से प्रभावित करते हुए 313 रन बनाने के साथ 12 विकेट भी लिए है। इस वामहस्त स्पिनर ने इस दौरान 4.98 की इकोनॉमी रेट से किफायती गेंदबाजी की है। कंबोज भी ने 10 मैचों में 18 विकेट लेकर अपनी स्विंग गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। हरियाणा ने ग्रुप ए में अपना अभियान दूसरे स्थान पर खत्म करने के बाद बंगाल और गुजरात को क्रमश प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह पक्की की है।

author

Vinita Kohli

कर्नाटक के सामने विजय हजारे सेमीफाइनल में हरियाणा की चुनौती

Please Login to comment in the post!

you may also like