Thursday, Oct 2, 2025

गोधरा ट्रेन नरसंहार मामला: आजीवन कारावास की सजा पाने वाला फरार दोषी पुणे में पकड़ा गया


126 views

पुणे: गोधरा ट्रेन नरसंहार मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले फरार दोषी को महाराष्ट्र के पुणे जिले में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस ने 22 जनवरी को सलीम जर्दा को गिरफ्तार किया जो 2002 के गोधरा ट्रेन नरसंहार मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले 31 दोषियों में शामिल था। जर्दा 17 सितंबर 2024 को सात दिन की पैरोल पर गुजरात की जेल से बाहर आया था और इसके बाद वह फरार हो गया था।



आलेफाटा पुलिस थाने के निरीक्षक दिनेश तायडे ने कहा, हमने 22 जनवरी को उसे (सलीम जर्दा) और उसके गिरोह के सदस्यों को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया। वे पुणे के ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जांच में पता चला कि वह गोधरा ट्रेन नरसंहार मामले का दोषी भी है। उन्होंने बताया कि जांच में चोरी के तीन ऐसे मामलों का खुलासा हुआ जिनमें जर्दा संलिप्त था। अधिकारी ने कहा, वह अपने गिरोह के साथ गुजरात के गोधरा से पुणे जिले में आता था और चोरी की वारदात को अंजाम देता था। गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 डिब्बे में आगजनी करने के मामले में जर्दा और अन्य को 27 फरवरी 2002 को दोषी ठहराया गया था। इस कांड में 59 लोगों की जान चली गई थी।

author

Tanya Chand

गोधरा ट्रेन नरसंहार मामला: आजीवन कारावास की सजा पाने वाला फरार दोषी पुणे में पकड़ा गया

Please Login to comment in the post!

you may also like