- by Vinita Kohli
- Sep, 16, 2025 03:52
फरीदाबाद: हरियाणा के पलवल में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल से लौट रहे तीन भाइयों को कुचल दिया, जिसमें दो भाइयों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों का आरोप है कि वह नशे में था। आरोपी कार चालक की पहचान हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। आरोपी नूंह स्थित पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कार्यालय में रीडर के पद पर तैनात है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में उटावड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चों के पिता और उटावड़ गांव निवासी सहाबुद्दीन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार स्कूल से लौट रहे उनके बेटे अयान (11), अहसान (9) और अर्जन (7) सड़क पार कर रहे थे। तभी नूंह से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि अयान और अहसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने अपनी कार से भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और उसे दुर्घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर रोक लिया गया।