- by Vinita Kohli
- Jan, 12, 2025 06:23
पंचकूला : हरियाणा के पचंकूला में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 1, पंचकूला में बीएएमसी/बीए जेएमसी (बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) के तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। इस आयोजन में जूनियर छात्रों ने सीनियर्स के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में कॉलेज की प्राचार्या शैलजा छाबड़ा अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि कॉलेज से मिली शिक्षा और अनुभव जीवन की राह में सदैव सहायक सिद्ध होंगे। विदाई समारोह का मुख्य आकर्षण “मिस फेयरवेल” और “मिस्टर फेयरवेल” की घोषणा रही। इस वर्ष मिस्टर फेयरवेल का खिताब मानस वर्षने और मिस फेयरवेल का खिताब प्रिया धनराज को प्रदान किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर अपनी कॉलेज जीवन की यादें साझा कीं और शिक्षकगण का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन सभी के लिए यादगार बन गया, जिसमें हंसी, यादें और भावनाओं की अनमोल झलक देखने को मिली।