Thursday, Oct 30, 2025

बरवाला स्कूल में छात्राओ ने पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमो के प्रति किया जागरुक


52 views

बरवाला : पंचकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज पीएम गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरवाला में एक विशेष सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या, अध्यापकगण तथा छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में जागरूक करना था। इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उन्हें सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता जैसी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया।


उन्होंने बताया कि छोटी सी लापरवाही बड़े हादसों का कारण बन सकती है, इसलिए हर नागरिक का दायित्व है कि वह ट्रैफिक नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करे ना कि पुलिस या चालान के ड़र से। कार्यक्रम में डिजिटल वीडियो के माध्यम से ट्रैफिक नियमों से संबंधित दृश्यात्मक जानकारी भी साझा की गई, जिससे छात्राओं ने गंभीरता और रुचि के साथ सीखा। उन्होंने ट्रैफिक नियमों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिए और जागरूकता को लेकर उत्साह दिखाया। इस दौरान छात्राओं से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता हेतु शानदार पोस्टर भी बनाएं। इस दौरान ट्रैफिक एसएचओ ने अपील की कि विद्यार्थी स्वयं जागरूक बनें और अपने परिवार, पड़ोस और समाज में भी ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन ने ट्रैफिक पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। इस दौरान पुलिस टीम के अलावा प्रिंसिपल सुमन व एनएसएस अधिकारी डॉ. ममता भी शामिल रही।

author

Vinita Kohli

बरवाला स्कूल में छात्राओ ने पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमो के प्रति किया जागरुक

Please Login to comment in the post!

you may also like