Saturday, Nov 1, 2025

पंचकूला न्यूज़ : न्‍विश्व पर्यावरण दिवस पर पंचकुला के न्यायाधीशों और वकीलों ने किया वृक्षारोपण


178 views

बरवाला : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला बार परिसर पंचकुला में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर वेद प्रकाश सिरोही जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विक्रमजीत अरोड़ा एडीजे, रेखा एडीजे, राजीव गोयल सीबीआई जज पंचकुला, कीर्ति वशिष्ठ एसीजेएम, अनिल यादव एसीजेएम , मनमीत घुम्मण जेएमआईसी, अर्निमा चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर्णा भारद्वाज पंचकुला, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, रणधीर  सिंह बधरान पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल हरियाणा एंड पंजाब ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश सिरोही ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करने के साथ साथ उनकी देखभाल भी अत्यन्त आवश्यक है। घटते वन क्षेत्र से पर्यावरण पर खतरा बढ़ता जा रहा है। इसलिए हम सबको पौधारोपण करना चाहिए और इसके साथ साथ बार परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर भी ध्यान देना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए सबको अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण और उनके संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण के लिए हर विभाग को अलग-अलग  क्षेत्र देकर उनकी जिम्मेदारी तय करनी होगी। 

पंचकुला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि बार परिसर वैसे साफ सुधरा रहता है फिर भी हमें साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। बार सदस्य मिलकर प्रयास करेंगे कि सप्ताह में एक दिन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। शर्मा ने कहा कि वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा, पर्यावरण पर्यटन की दिशा में भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विक्रमजीत अरोड़ा एडीजे, रेखा एडीजे, राजीव गोयल सीबीआई जज पंचकुला, कीर्ति वशिष्ठ एसीजेएम, अनिल यादव एसीजेएम , मनमीत घुम्मण जेएमआईसी, अर्निमा चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  अपर्णा भारद्वाज ने अपने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें पर्यावरण मॉडल की दिशा में कार्य करना होगा। हमारी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध जल, हवा, मिट्टी एवं पर्यावरण मिले, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण पर सभी को विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि तापमान में वृद्धि एवं जल स्तर का नीचे जाना चिंता का विषय है। जल संचय एवं जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण की दिशा में कार्य किये जाएं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन पंचकुला के अध्यक्ष राकेश शर्मा,सचिव कुलवीर सिंह,ज्वाइंट सेक्रेटरी कोमल शर्मा, अशोक पहलवान, विनोद, बार के पूर्व प्रधान अमित सिंगला,मनोज अरोड़ा,उमेश,वेद भूषण महाजन,जोगपाल सिंह के अलावा मनोज गौर,मुकेश कुमार,तारा जेसिया,आस्था,विनोद शर्मा, पी एम पी सिंह, कुशल चौधरी और बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

author

Vinita Kohli

पंचकूला न्यूज़ : न्‍विश्व पर्यावरण दिवस पर पंचकुला के न्यायाधीशों और वकीलों ने किया वृक्षारोपण

Please Login to comment in the post!

you may also like