- by Vinita Kohli
- Jan, 12, 2025 06:23
कालका, जगमार्ग न्यूज : कालका मील से लेकर चरनिया-खेड़ावाली तक सड़क टूट कर गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है। पिछले कई वर्षों से मरम्मत नहीं होने के कारण इस मार्ग से वाहन चालकों और अन्य लोगों को गुजरने में परेशानी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के बीबीएन में सैंकड़ों कारखानों में प्रतिदिन जाने वाले हजारों वाहनों का आवागमन इस रास्ते से होता है। इसकी हालत इतनी खराब है कि पूरे दिन उड़ती धूल से लोग सांस ओर आंख के मरीज हो रहे हैं, क्योंकि सड़क किनारे लोगों के मकान बनें हुए हैं। सड़कों के किनारे दुकानों की खाद्य सामग्री भी दूषित हो रही है, लेकिन समस्या का समाधान किसी को सूझ नहीं रहा है। स्थानीय वासी सुरजीत लाल, हरि प्रसाद, भगवती प्रसाद, घनश्याम चौधरी, मंगू, रोशन लाल, एडवोकेट ममता रानी, मीनाक्षी शर्मा, सुनीता शर्मा, शशि पाल आदि का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता सरकार को रेवेन्यू के रूप में टेक्स देती है, अगर उस पैसे से सड़कों का ऐसा निर्माण होगा तो जनता के साथ धोखा हो रहा है। लोगों की सरकार से मांग है कि आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जल्द ही नये सिरे से सड़क का निर्माण करवाया जाए।