Monday, Nov 17, 2025

पंचकूला: रायपुररानी से शुरू हुआ सतत मासिक धर्म परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट


113 views

रायपुर रानी: हरियाणा सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर एक सराहनीय पहल करते हुए सतत मासिक धर्म परियोजना की शुरुआत ग्राम पंचायत प्यारेवाला और गढ़ी कोटाहा से की गई। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बरतने, जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने के लिए ओरिएंटेशन एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय टाक, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पंचकूला ने की। कार्यक्रम में स्वाति अग्रवाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, और भावना शर्मा, राज्य सलाहकार, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा ने प्रमुख भूमिका निभाई। भावना शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी मूलभूत जानकारियां देते हुए कहा कि यह ज़रूरी है कि महिलाएं और लड़कियां मासिक धर्म जैसे जरूरी विषय पर खुलकर बात करें।


उन्होंने बताया कि पारंपरिक सैनिटरी पैड्स और टैम्पॉन जैसे उत्पाद न केवल हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि लंबे समय तक इनके उपयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को इन दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें मेंस्ट्रुअल कप, कपड़े के पुनःप्रयोग योग्य पैड जैसे पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित विकल्पों की ओर प्रेरित करना है। यह योजना अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, जिसे बाद में पूरे हरियाणा में विस्तारित किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 45 महिलाओं, आंगनवाड़ी वर्करों, आशा वर्करों, स्टाफ नर्सों और स्थानीय स्कूल अध्यापकों ने भाग लिया। इस दौरान सभी को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रशिक्षण दिया गया।

author

Vinita Kohli

पंचकूला: रायपुररानी से शुरू हुआ सतत मासिक धर्म परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट

Please Login to comment in the post!

you may also like