Thursday, Oct 30, 2025

पंचकूला पुलिस ने 2 मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाशों को किया काबू : रायपुररानी गोली कांड का थे हिस्सा, दोनों पर था 5000 का ईनाम


213 views

रायपुर रानी : पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच व थाना स्तर की टीमे जिला को अपराध मुक्त बनाने के लिए एकजुट होकर लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिस कडी में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने 2 मोस्ट वांटेड़ अपराधियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों पर 5000 का ईनाम धोषित था। पुलिस को दोनों की काफी समय से तलाश थी। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में साजिद खान उर्फ तेजा पुत्र लालदिन उम्र 27 साल वासी गांव नयागांव जिला यमुनानगर को दिनांक 10.03.2025 को सब्जी मंडी बरवाला से काबू किया व दूसरे आरोपी सुलतान पुत्र जरीब हसन उम्र 24 साल वासी गांव खांडरा जिला यमुनानगर को आज सुबह गांव पारवाला से गिरफ्तार किया गया है। 


घटना पिछले वर्ष 20 सितंबर की है जिसमें हुई बाइक सवार युवकों द्वारा रायपुररानी के भरैली गांव में की गई गोलाबारी में दो युवक गोल्डी व दिनेश को गोली लगी थी। पुलिस ने इस मामले में दो मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाशों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी साजिद ने इससे पहले गिरफ्तार हुए आरोपी के प्रबंध हेतु आईडी मुहैया करवाई थी इसके अलावा अन्य आरोपियों को पनाह भी दी थी और आरोपी सुल्तान ने घटनाक्रम से पहले रैकी की थी। इस मामले इन दोनों को मिलाकर अब तक कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। दोनों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 3(5), 61 व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है। आज दोनों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

author

Vinita Kohli

पंचकूला पुलिस ने 2 मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाशों को किया काबू : रायपुररानी गोली कांड का थे हिस्सा, दोनों पर था 5000 का ईनाम

Please Login to comment in the post!

you may also like