Thursday, Oct 9, 2025

पंचकूला पुलिस के नशा मुक्त अभियान के 300 दिन पूरे, 305 क्षेत्रों का दौरा, 25020 लोगों से मुलाकात कर 2464 का इलाज


86 views

रायपुर रानी: पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पंचकूला जिला के बरवाला क्षेत्र के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव भरेली में आज पुलिस विभाग की पहल “नशा और हिंसा मुक्त- मेरा गांव मेरी शान” अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें नशा मुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने जानकारी दी कि दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में शुरू हुए “नशा और हिंसा मुक्त अभियान” को अब तक 300 दिन पूरे हो चुके हैं। इस अवधि में पुलिस की तीन विशेष टीमों ने पंचकूला जिले के 305 क्षेत्रों का दौरा कर 25,020 लोगों से मुलाकात की। अभियान के तहत 2,668 नशा पीड़ितों की पहचान की गई, जिनमें से 2,464 को काउंसलिंग व चिकित्सीय सहायता प्रदान की गई तथा 117 गंभीर पीड़ितों को पुनर्वास केंद्रों में भर्ती करवाया गया।


डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी समाज के सबसे सशक्त दूत हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान के संदेश को अपने घर, परिवार और दोस्तों तक पहुंचाएं। डीसीपी ने कहा, “नशा बुरा है, न कि करने वाला व्यक्ति। हमें नशा पीड़ितों से नफरत नहीं, बल्कि सहानुभूति रखनी है ताकि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की मदद से उनका उपचार संभव हो सके।” उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस और चिकित्सा विभाग मिलकर नशा पीड़ितों की पहचान व पुनर्वास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।  इस दौरान डीसीपी ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन मित्रता न करें और अपने अकाउंट को पब्लिक न रखें, क्योंकि यह अपने फोटो को गांव के चौक पर लगाने जैसा है, जिसका दुरुपयोग हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह एआई का दौर है, जिसमें फायदे के साथ नुकसान भी हैं, एक तस्वीर मात्र का भी गलत इस्तेमाल हो सकता है। इंटरनेट की चकाचौंध में खुद को न खोएं, किताबें पढ़ें, खेल-कूद में भाग लें और अपनी सेहत का ध्यान रखें।


डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने विशेषकर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों से कहा कि वे अपने जीवन के इस कीमती समय को पढ़ाई और करियर निर्माण में लगाएं। उन्होंने कहा, “अभी खुद को संवारोगे तो आगे दूसरों का सहारा बन पाओगे। आपकी मेहनत ही आपको ऊंचे पद तक पहुंचाएगी और समाज व परिवार को गर्व महसूस होगा।” कार्यक्रम के दौरान एएसआई शिवानी ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए और डेमो के माध्यम से छात्राओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करें और आत्मविश्वास के साथ खुद की सुरक्षा करें। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि पंचकूला पुलिस की टीम अब प्रत्येक सप्ताह जिले के एक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगी, ताकि उन्हें आत्मविश्वास के साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सक्षम बनाया जा सके।


डीसीपी ने बच्चों के साथ आत्मीयता का रिश्ता मजबूत करने और पुलिस के प्रति डर मिटाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरित कीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों से खुलकर बातचीत की और सफलता, चुनौतियों व जीवन के लक्ष्यों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. अनु (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट), स्कूल प्रिंसिपल इन्द्र सिंह रंगा, एएसआई शिवानी और समाजसेवी सुखविंदर ने भी विद्यार्थियों को नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराया और सरकारी हेल्पलाइनों — MANAS हेल्पलाइन 1933, ड्रग इंफो हेल्पलाइन 7087081100, 7087081048 तथा मानसिक रोग में सहायता हेतु TELE-MANAS नंबर 14416 की जानकारी दी।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान में सहभागिता करते हुए परिसर में पौधा लगाया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए विद्यार्थियों से भी जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल इन्द्र सिंह रंगा ने डीसीपी सृष्टि गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों से खुलकर संवाद करने और उन्हें प्रेरित करने से निश्चित ही समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। मंच संचालन की भूमिका शिक्षिका रीटा वर्मा ने निभाई। कार्यक्रम में गांव भरेली के सरपंच अमन, सैकड़ों विद्यार्थी, स्वास्थय विभाग की टीम, अध्यापकगण व पुलिस टीम मौजूद रहे।

author

Vinita Kohli

पंचकूला पुलिस के नशा मुक्त अभियान के 300 दिन पूरे, 305 क्षेत्रों का दौरा, 25020 लोगों से मुलाकात कर 2464 का इलाज

Please Login to comment in the post!

you may also like