- by Super Admin
- Jun, 23, 2024 21:01
कालका : रोटरी क्लब कालका हेरिटेज एवं इनर व्हील क्लब कालका हिल्स द्वारा अन्नपूर्णा डे सेलिब्रेट किया गया। कालका रेलवे रोड पर सुनील गारमेंट्स के आगे क्लब सदस्यों ने लंगर लगाया, जिसमें कढ़ी चावल, आलू छोले की सब्जी रोटी और हलवा वितरित किया गया। लगभग 600 लोगों ने भोजन किया। क्लब प्रधान नवीन गुप्ता ने बताया 1 जुलाई से रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब का नव वर्ष शुरू होता है, इस अवसर को दोनों क्लब अन्नपूर्णा डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं और हर साल कहीं ना कहीं लंगर लगाते हैं। दोनों क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर बड़े प्रेमभाव से लंगर वितरित किया। इनर व्हील क्लब प्रधान संगीता राणा ने बताया कि इनर व्हील क्लब महिलाओं के लिए काफी कार्य कर रहा है। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब के सभी सदस्य व रोटरी क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे और इस पुनीत कार्य में सहयोग किया।