- by Super Admin
- Jun, 23, 2024 21:01
रायपुररानी : संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर गुरुवार को रायपुररानी में हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के तहत राहुल गांधी की शव यात्रा निकाली गई। यात्रा रायपुररानी के आईटीआई से प्रारंभ होकर परशुराम धर्मशाला, मेन बाजार, नगर खेड़ा चौक से होती हुई रायपुररानी थाना के नजदीक बने चौक पर पहुंची। इस दौरान, सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता "राहुल गांधी मुर्दाबाद" और "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए दिखाई दिए व राहुल गांधी के पुतले को जूतियों और डंडों से पीटा गया और फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया। इस प्रदर्शन के दौरान उपस्थित भीड़ में काफी रोष देखा गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर राहुल गांधी ने अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो वे उग्र आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के बयानों से देश की एकता और अखंडता को खतरा है और ऐसे बयान कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
शव यात्रा ने मचाई हल-चल, उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी
गांधी की शव यात्रा ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है और लोगों में चारों तरफ गहरी नाराजगी देखने को मिली। हिंदू संगठनों ने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि वे हिंदू समाज के अपमान को किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं पर की गई अभद्र टिप्पणी अस्वीकार्य है। यह टिप्पणी न केवल हिंदू समाज को अपमानित करती है बल्कि देश की एकता को भी खतरे में डालती है। हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं और राहुल गांधी से माफी की मांग करते हैं।
बजरंग दल ने भी जताया विरोध
बजरंग दल के जिला संयोजक प्रदीप नवानी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "राहुल गांधी का यह बयान हिंदू समाज को नीचा दिखाने की साजिश है। हम इस तरह के बयानों का पुरजोर विरोध करते हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। इस मौके पर कैप्टन सतपाल सिंह, पवन पराशर, सोहन शर्मा, आजाद राय, अरविंद वशिष्ठ, हन्नी शर्मा (विभाग मंत्री, विहिप), संजीव शर्मा, कामेश कश्यप, रोहित सैनी, आकाश राणा, सौरव भट्ट, मुरली, गौरव भट्ट, नितेश भट्ट, सुमित सैनी, गुलशन सैनी, सुरेंद्र कुमार वर्मा प्रखंड अध्यक्ष, बरवाला विहिप, यशपाल राणा, आरएन शर्मा, अरविंद वशिष्ठ सहित कई अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।