- by Vinita Kohli
- Jan, 12, 2025 06:23
बरवाला: उपमंडल अधिकारी (नागरिक) चंद्रकांत कटारिया ने मंगलवार को बरवाला अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में धान की बोरियों का वजन भी चेक किया असमय बारिश के कारण धान में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। उन्होंने मंडी सचिव को असमय बारिश होने की स्थिति में धान को तिरपाल से पूरी तरह ढकने के निर्देश दिए ताकि धान में ज़्यादा नमी ना आए और उठान कार्य में देरी न हो। मंडी में धान के उठान को लेकर एसडीएम सन्तुष्ट नजर आए। इस दौरान उन्होंने मंडी में आए किसानों से पेयजल,ओर अन्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की। सभी किसानों ने प्रशासन द्वारा दी जारी सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई। इस अवसर पर मंडी सचिव सुरेंद्र सिंह, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अक्षय राणा तथा मंडी के अन्य कर्मचारी और किसान मौजूद थे।