Thursday, Sep 11, 2025

कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाऊंगा : संजीव अरोड़ा


238 views

लुधियाना : उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन तथा एनआरआई मामले मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा उन्हें दी गई जिम्मेदारी को वे पूरी लगन, निष्ठा, प्रतिबद्धता तथा समर्पण के साथ निभाएंगे। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद लुधियाना पहुंचने पर सर्किट हाउस लुधियाना में पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वे उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा तथा मेहनत के साथ बखूबी निभाएंगे, ताकि वे पार्टी तथा पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान का सपना है कि पंजाब में भी उद्योग पनपें, इसलिए हम राज्य में उद्योग जगत की हर तरह की समस्याओं का समाधान करेंगे ताकि राज्य का उद्योग आगे बढ़े और यहां अधिक से अधिक रोजगार पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि उद्योग बढ़ने से हमारा टैक्स कलेक्शन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कंपनियों को यहां उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि हम पंजाब के उद्योगों की समस्याओं को समझेंगे और उन्हें दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए काम जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम उद्योग के प्रदर्शनी केंद्र के लिए जगह की घोषणा करके जल्द ही काम शुरू कर देंगे। उन्होंने हलवारा एयरपोर्ट के बारे में कहा कि एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है, जिसकी फाइल माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंच चुकी है। जब भी उनकी मंजूरी मिलेगी, हलवारा एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वे एनआरआई मामले विभाग के मुद्दों को भी जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करेंगे। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि वे पंजाब के लोगों का भरोसा कभी टूटने नहीं देंगे और राज्य की तरक्की को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी संध्या अरोड़ा, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा, डीसीपी (शहरी) रुपिंदर सिंह और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जी) राकेश कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) अमरजीत बैंस के अलावा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

author

Vinita Kohli

कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाऊंगा : संजीव अरोड़ा

Please Login to comment in the post!

you may also like