Thursday, Sep 11, 2025

पंजाब के पटियाला में सड़क हादसा: 130 सवारियों से भरी बस पेड़ से टकराई, बस के ऊपर गिरा पेड़


46 views

पटियाला: पंजाब के पटियाला में आज यानी गुरुवार को सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) की बस बेकाबू होकर पलट गई। बस एक पेड़ से टकराई। इसके बाद पेड़ भी बस के ऊपर गिर गया। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें 15 से 20 सवारियां घायल हो गई। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें दावा किया गया है कि बस में क्षमता से अधिक 130 सवारियां सवार थी। हादसे में कई लोगों के पैरों टूट गए। घायलों को वहां से गुजर रहे लोगों व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। कोई उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

author

Super Admin

पंजाब के पटियाला में सड़क हादसा: 130 सवारियों से भरी बस पेड़ से टकराई, बस के ऊपर गिरा पेड़

Please Login to comment in the post!

you may also like