Wednesday, Oct 1, 2025

बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल पर बोले सीएम योगी: मौलाना भूल गया किसका शासन है, ऐसा सबक सिखाएंगे, तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी


49 views

लखनऊ: यूपी के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ। इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है। दरअसल बीते कल यूपी के बरेली में जुमे पर 'आई लव मोहम्मद' को लेकर बवाल के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा, 6 मुकदमे दर्ज किए हैं। इधर, सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में कहा- मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। वो मानता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे।


हमने कहा कि जाम नहीं होगा। कर्फ्यू भी नहीं लगने देंगे। ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी। दरअसल, शुक्रवार मौलाना तौकीर रजा की अपील पर ही भीड़ सड़क पर उतर आई थी। पुलिस ने रोका तो पथराव कर दिया था। इसके पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। इधर, लखनऊ की सड़कों पर नए होर्डिंग लगवा दिए गए हैं। इन पर लिखा है- 'आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव बुलडोजर'। वहीं, बाराबंकी में देर रात आई लव मोहम्मद के पोस्टर फाड़ने पर हंगामा हो गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई और हालात काबू में किया।

author

Vinita Kohli

बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल पर बोले सीएम योगी: मौलाना भूल गया किसका शासन है, ऐसा सबक सिखाएंगे, तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी

Please Login to comment in the post!

you may also like