Wednesday, Nov 5, 2025

भागवत को पत्र लिखने के बजाय आरएसएस से सेवा भाव सीखें केजरीवाल: भाजपा


284 views

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से कहा कि मीडिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिख राजनीतिक चाल चलने के बजाय उन्हें इस स्वयंसेवी संगठन से सेवा की भावना सीखनी चाहिए। केजरीवाल ने आरएसएस के सरसंघचालक को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर खुलेआम धन बांटने और दिल्ली की मतदाता सूची से पूर्वांचली व दलित मतदाताओं के नाम कटवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने भागवत से यह भी पूछा कि क्या वह भाजपा की ऐसी गलत गतिविधियों का समर्थन करते हैं।



इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि आरएसएस प्रमुख को लिखी केजरीवाल की चिट्ठी और कुछ नहीं बल्कि मीडिया का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश है। यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए त्रिवेदी ने केजरीवाल से कहा, संघ (आरएसएस) से सीखिए। पत्र मत लिखिए। उन्होंने कहा कि आरएसएस से संबद्ध सेवा भारती भारत का ‘सबसे बड़ा संगठन’ है जो झुग्गियों में रहने वाले दलितों सहित अन्य लोगों के कल्याण के लिए काम करता है। उन्होंने कहा, सेवा की भावना सीखिए ऐसे संगठनों से (आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों से)। ऐसे राजनीतिक चाल मत चलिए।

author

Tanya Chand

भागवत को पत्र लिखने के बजाय आरएसएस से सेवा भाव सीखें केजरीवाल: भाजपा

Please Login to comment in the post!

you may also like