Tuesday, Jan 20, 2026

गहलोत ने मणिपुर में राजस्थान की स्कूल टीम को बंधक बनाने की खबरों पर चिंता जताई


39 views

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय स्कूल खेलों के लिए मणिपुर गई राजस्थान की टीम को बंदूक दिखा कर बंधक बनाए जाने की खबरों पर चिंता जताई है। गहलोत ने इस खबर को '‘बेहद दुखद और चिंताजनक'’ बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘बेहद दुखद और चिंताजनक है कि राष्ट्रीय स्कूल खेलों के लिए मणिपुर गई राजस्थान की टीम को वहां पर बंदूक की नोंक पर बंधक बनाने एवं लूट की खबरें आई हैं।’’ उनके अनुसार, बताया जा रहा है कि बच्चों और उनके परिजनों ने अपनी पीड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। राजस्थान सरकार और खेल विभाग ने इस गंभीर मुद्दे पर क्या कार्रवाई की है? बच्चों के साथ ऐसी घटना होना बेहद गंभीर है, मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और आइंदा से राजस्थान से जाने वाली टीमों की सुरक्षा पुख्ता होनी चाहिए।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मणिपुर पिछले करीब दो वर्षों से हिंसा और अशांति से जूझ रहा है। अब तो राष्ट्रपति शासन लागू है तो पूरी जिम्मेदारी भी केन्द्र सरकार की है लेकिन ऐसा लगता है कि केन्द्र सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।’’

author

Vinita Kohli

गहलोत ने मणिपुर में राजस्थान की स्कूल टीम को बंधक बनाने की खबरों पर चिंता जताई

Please Login to comment in the post!

you may also like